Loading Now

बेलसोंडा रेलवे ट्रैक पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

बेलसोंडा रेलवे ट्रैक पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर mns24.in

(mns24.in Youth attempts Mahasamund) :- बेलसोंडा रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तत्काल 112 एंबुलेंस की सहायता से महासमुंद मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे निजी अस्पताल आर.एल.सी रेफर किया गया। आर.एल.सी अस्पताल के संचालक डॉक्टर मनजीत ने बताया कि युवक को रात करीब 1:00 बजे अस्पताल लाया गया था। हादसे में युवक का एक हाथ कंधे से पूरी तरह कट चुका है और उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों की टीम

द्वारा उसका इलाज किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण बेहतर उपचार की आवश्यकता

बताई गई। बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 5:00 बजे युवक के परिजन उसे अस्पताल से

बिलासपुर कोरबा पैसेंजर मालगाड़ी की टक्कर में 6 की मौत,16 से अधिक घायल

रिलीव करवा कर रायपुर के एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए लेकर रवाना हो गए। परिजनों के अनुसार युवक की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी, जिस कारण यह निर्णय लिया गया।युवक द्वारा आत्महत्या की कोशिश का कारण ठेकेदार के साथ 1 से 56 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि युवक इस आर्थिक दबाव से काफी परेशान था और उसने इस संबंध में पहले भी पुलिस को अवगत कराया था। बावजूद इसके, मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से युवक मानसिक तनाव में था। उक्त घटना के बाद मुख्य ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लेने हेतु जब टी.आई महासमुंद से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन नहीं उठा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी बताई जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

Post Comment

You May Have Missed