प्रदेश प्रख्यात लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ.संदीप दवे अग्रवाल नर्सिंग होम,बसना में
(mns24.in State renowned laparoscopic Mahasamund) :- प्रदेश के प्रख्यात लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दवे 29 नवंबर को बसना में देंगे सेवाएं बसना स्थानीय में 29 नवंबर 2025, दिन शनिवार को प्रदेश के वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध लैपरोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन डॉक्टर डॉ.संदीप दवे अग्रवाल नर्सिंग होम,बसना में अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. दवे प्रदेश के पहले लैपरोस्कोपिक सर्जनों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने 25 वर्ष से अधिक के सफल चिकित्सा करियर में हजारों जटिल लैपरोस्कोपिक सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। उन्नत तकनीक में दक्षता के कारण वे मरीजों के बीच अत्यधिक विश्वसनीय नाम बन चुके हैं।डॉ. दवे न सिर्फ लैपरोस्कोपी में विशेषज्ञ माने जाते हैं, बल्कि 500 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी कर प्रदेश में उन्नत रोबोटिक सर्जरी के नए आयाम स्थापित करने वाले अग्रणी चिकित्सकों में शामिल हैं। उनकी विशेषज्ञता के चलते मरीजों को कम दर्द, कम समय में रिकवरी एवं बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं।
बसना में आयोजित इस विशेष शल्य चिकित्सा शिविर में
विभिन्न प्रकार की सर्जरी की जाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से
निशुल्क नेत्र रोग जाँच शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 20 नवंबर 2025
हर्निया, गॉल ब्लैडर स्टोन, अपेंडिक्स, लिवर से संबंधित सर्जरी, बच्चेदानी (यूटरस) की सर्जरी, पेट में गाँठ, सिस्ट, ट्यूमर, तथा पेट से संबंधित सभी प्रकार की जनरल एवं एडवांस्ड लैपरोस्कोपिक सर्जरी शामिल हैं। यह शिविर उन मरीजों के लिए विशेष अवसर है, जो जटिल पेट संबंधी बीमारियों का उच्च गुणवत्ता वाले उपचार की तलाश में हैं।अग्रवाल नर्सिंग होम द्वारा बताया गया है कि परामर्श एवं सर्जरी के लिए पहले से पंजीकरण आवश्यक रहेगा। अस्पताल प्रबंधन ने अधिकाधिक मरीजों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि विशेषज्ञ सर्जन के मार्गदर्शन में उन्हें आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 27 नवंबर तक अपनी जांच एवं पंजीयन अनिवार्य रूप से करा लें।
स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसनासमय: सुबह 10 बजे सेसंपर्क डॉ अमित अग्रवाल 7773086100 8461811000
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment