प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद कर खिलाड़ियों को दिया सन्देश
(mns24.in Prime Minister Mahasamund) :- प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद वन खेल परिसर महासमुंद में आयोजित लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आज सुबह 11 बजे समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास और स्वस्थ भारत के निर्माण की मजबूत नींव है।
सुबह पाली के कार्यक्रम में

सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अपने संबोधन में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव तीन स्तरों पर
आयोजित हो रहा है, जिसमें ग्राम और शहरों से अनेक प्रतिभाएं
उभरकर सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज 25 दिसंबर को
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के
जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना स्वागत योग्य कदम:पप्पू पटेल
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने कहा कि प्रारंभ में लोगों के मन में यह
भ्रांति थी कि इस तरह का खेल आयोजन कैसे होगा, लेकिन सांसद खेल महोत्सव ने सभी
शंकाओं को दूर कर अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। गांव से लेकर संसदीय क्षेत्र तक खेलों का
आयोजन होने का अर्थ है जनता की व्यापक भागीदारी। यह आयोजन सीखने, खेलने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। आयोजन ने खेल के माध्यम से सामाजिक समरसता, अनुशासन और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया। खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। सांसद खेल महोत्सव बच्चों और युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने का एक बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया।
आज देश और राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में याद करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विजयी टीम एवं खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर महेंद्र सिक्का, आनंद साहू,राहुल चंद्राकर,महेंद्र जैन, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, देवीचंद राठी, अरविंद प्रहरे,श्याम साहू, एसडीएम श्रीमती अक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। द्वितीय पाली में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment