बिरकोनी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी मंत्री का निरीक्षण,ली जानकारी
(mns24.in Minister in charge Mahasamund) :- बिरकोनी विकासखंड स्थित धान खरीदी में आज जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य शासन के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी व्यवस्था, तौल प्रक्रिया, भंडारण तथा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं की जानकारी ली। मंत्री बघेल ने धान की तौलाई प्रक्रिया, नमी की जांच एवं गुणवत्ता निर्धारण की पूरी प्रक्रिया को अपने समक्ष परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और तौलाई एवं भुगतान प्रक्रिया समय पर सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए
प्रतिबद्ध है तथा खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
C.M एवं खाद्यमंत्री का निर्देश 3 माह का चावल हितग्राहियों को न.पा. उपाध्यक्ष
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी उपस्थित रहे।
उन्होंने किसानों की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा और खरीदी केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विनय लंगेह ने खरीदी व्यवस्था से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी और बताया कि जिले में सुचारू खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई हैं। मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने मंत्री के समक्ष खरीदी केंद्र में आ रही चुनौतियों, नमी जांच में होने वाली देरी तथा परिवहन व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को रखा। मंत्री बघेल ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और खरीदी सीजन के दौरान लगातार निगरानी जारी रहेगी। निरीक्षण कार्यक्रम के सफलतानपूर्वक समापन के साथ किसानों ने उम्मीद जताई कि शासन के इस प्रयास से खरीदी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी तथा सुचारू होगी।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment