पानी में डूबे बच्चे की बचाई जान अग्रवाल नर्सिंग होम बसना परिजनों का वर्जन
(Life of a child who Mahasamund mns24.in) :- पानी में डूबे बच्चे की बचाई जान अग्रवाल नर्सिंग होम बसना हमारे न्यूज़ चैनल को जब इसकी जानकारी मिली तब हमारे न्यूज़ चैनल के द्वारा परिजनों का साक्षात्कार लिया गया परिजनों का साक्षात्कार ही हमने अपने न्यूज़ चैनल में छापा बसन 28 अप्रैल 2025 को सुबह 7:00 बजे डेढ़ वर्षीय बच्चे को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में बहुत ही सीरियस कंडीशन में लाया गया। परिजनों के हिसाब से बच्चा पानी में डूब गया था ।
जहा अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टर अमित अग्रवाल के द्वारा जांच
परामर्श और परिजनों से बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि

वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए C.M को पार्षद ने साैंपा ज्ञापन
बच्चा खेलते खेलते पानी से भरे टब में गिर गया और पानी में डूब गया थाlपरिजनों ने तत्काल बच्ची को पानी से निकाला और दौड़ते हुए अस्पताल लेकर गए जहा अस्पताल आने के बाद डॉक्टर ने देख कर बताया कि बच्चे की स्थिति बहुत नाजुक है
और उसकी ऑक्सीजन लेवल बहुत ही कम है। उसको लगातार झटके आ रहे हैं,
बच्चा बेहोशी की स्थिति में है। तत्काल बच्चे को अग्रवाल नर्सिंग होम लाया गया
जहा बच्ची को तत्काल वेंटिलेटर मशीन में डाला गया और झटका रोकने की दवाइयां और अन्य उपचार चालू किया गया ।लगभग तीन से चार दिन बच्ची जीवन और मौत के बीच की लड़ाई को लड़ते हुए आखिरकार नया जीवन प्राप्त किया ।दुर्भाग्य की बात है कि इस बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी परंतु परिजनों की सूझबूझ और समझ से तात्कालिक इलाज की उपलब्धता और ऊपर वाले की कृपा से आज बच्चे को 8 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दिया गया परिजनों ने अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टर अमित अग्रवाल व उनके सारे स्टाफ आभार व्यक्त किया। अग्रवाल नर्सिंग होम में उनका पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मुफ्त में किया गया।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment