Loading Now

केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना स्वागत योग्य कदम:पप्पू पटेल

केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना स्वागत योग्य कदम:पप्पू पटेल

(Increasing the support Mahasamund तुमगांव) :- केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना स्वागत योग्य कदम:पप्पू पटेल तुमगांव सिरपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष पप्पू पटेल ने आज ने बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए बड़े फैसलों को किसान व राष्ट्र हित बताया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस अहम मीटिंग में कैबिनेट ने 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 69 रुपये बढ़ाकर 2369 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इस सीजन में किसानों को 1 क्विंटल धान के लिए कम से कम 2369 रुपये दिए जाएंगे। बताते चलें कि इससे पहले किसानों को 1 क्विंटल धान के लिए न्यूनतम 2300 रुपये मिल रहे थे।
इन 14 फसलों के लिए एमएसपी को दी गई मंजूरी मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के लिए

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी। इन 14 खरीब फसलों में

धान के अलावा ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, कपास,

सुदामा चरित्र कथा सुन विभोर श्रोता: महराज विकास ने गौ सेवा का किया आग्रह

मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, सोयाबीन (पीला), तिल और रामतिल शामिल है।

2025-26 के खरीफ सत्र के लिए अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपये बढ़कर 8000 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द का 400 रुपये बढ़ाकर 7800 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग का 86 रुपये बढ़ाकर 8768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इन फसलों के लिए एमएसपी की कुल धनराशि 2,07,000 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ये सुनिश्चित किया गया है कि किसानों को उनकी लागत के ऊपर कम से कम 50 प्रतिशत का मार्जिन मिले। इनके साथ मे किसान क्रेडिट कार्ड में भी रियायती ब्याज दर पर योजना के अंतर्गत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से 7 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म लोन मिले, जिसमें लोन देने वाली पात्र संस्थाओं को 1.5 प्रतिशत ब्याज छूट प्रदान की गई।

इसके अलावा, समय पर लोन चुकाने वाले किसान शीघ्र पुनर्भुगतान प्रोत्साहन

(PRI) के रूप में 3 प्रतिशत तक के प्रोत्साहन के पात्र हैं, जिससे किसान क्रेडिट

कार्ड लोन पर उनकी ब्याज दर प्रभावी रूप से 4 प्रतिशत हो जाती है। पशुपालन या मत्स्य पालन के लिए दिए गए लोन पर ब्याज लाभ 2 लाख रुपये तक लागू है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में की गई थी, जिससे किसानों के लिए कार्यशील पूंजी प्राप्त करना काफी आसान हो गया।ब्याज सहायता योजना से किसानों की कार्यशील पूंजी की लागत में जबरदस्त कमी आई है। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत किसानों को 2 लाख रुपये तक का लोन महज 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। इस निर्णय से देश व राज्य की किसान बेहद है खुश है ।इसके निर्णय के लिए किसान हितैषी भाजपा सरकार देश के आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आदरणीय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज जी का पूरे किसानों की ओर से आभार धन्यवाद ज्ञापित किया है।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

Post Comment

You May Have Missed