निगम अध्यक्ष का शुभारंभ इमलीभाठा चावल उत्सव नपा उपाध्यक्ष का संबोधन
(Inauguration of Imlibhata Rice Mahasamund) :- निगम अध्यक्ष का शुभारंभ इमलीभाठा चावल उत्सव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बरसात के मौसम में राशन कार्डधारी हितग्राहियो क़ो सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बरसात पूर्व जून, जुलाई एवं अगस्त सहित तीन माह का चावल एक मुश्त दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज स्थानीय इमलीभाठा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मुख्य अतिथि बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा छग शासन) की उपस्थिति में राशन कार्डधारी हितग्राहियो को तीन माह का एक मुश्त चावल वितरण प्रारंभ किया गया।
बीपीएल तथा एपीएल राशन कार्डधारी हितग्राहियों को चावल प्रदान करते मुख्य

अतिथि निगम अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि एकमुश्त चावल मिलने से राशन कार्ड में
सार्वजनिक राशन दुकानों में चावल उत्सव न.पा उपाध्यक्ष राठी की निगरानी में
मिल रहे चावल के भरोसे जीवन यापन कर रहे कई राशन कार्डधारी गरीब महिलाओं के
चेहरों पर खुशी की लकीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। शासन के इस योजना से गरीबों के चिंता का समाधान हुआ है। उन्होंने सेल्समैन को समय पर दुकान खोलने तथा तय मात्रा में राशन वितरण पारदर्शी पूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चावल के साथ शक्कर भी एकमुश्त मिलना है, सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब वर्ग के लोगों की चिंता कर रही है, सुशासन की सरकार में योजनाओं का अग्रिम लाभ हितग्राहियों को मिलने से प्रदेश के जनता खुशहाल हो रहे हैं।चावल वितरण के दौरान प्रमुख रूप से वार्ड 3 के पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर, वार्ड 10 से माखन पटेल एवं हितग्राही गण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनातर्गत हितग्राहियों को जून माह में 3 महीने के एकमुश्त

चावल वितरण को छग शासन द्वारा चावल उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है स्थानीय नयापारा वार्ड नंबर 4 एवं 5 के उचित मूल्य की राशन दुकान में चावल उत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक ,प्रदेश प्रवक्ता डॉ विमल चोपड़ा जी के द्वारा किया गया | इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका,नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी,महामंत्री पूर्व पार्षद मीना वर्मा,वार्ड पार्षद जीतू ध्रुव,राहुल आंवड़े, बूथ अध्यक्ष भगवती करकसे, महेश चौहान,सारिका यादव सहित हितग्राही नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment