अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में नवजात शिशु एवं बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन शिविर
(mns24.in Free operation camp Mahasamund बसना) :- अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भावी सोच के साथ, क्षेत्र की जरूरतमंद मरीजों की सुख सुविधा का खयाल रखते हुए लगातार विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु जगह जगह निःशुल्क शिविर लगाकर स्वास्थ्य सेवा को नई सोच और नई उम्मीद के साथ क्रमशः लोगों को राहत पहुंचाने की मिशन में अब बसना क्षेत्र ही नहीं महासमुन्द व छत्तीसगढ़ के दूर दूरांचल , वनांचल क्षेत्र के साथबिलासपुर,कोरबा, बिलाईगढ़,सरसीवां, सारंगढ़, ,रायगढ़, झारखण्ड,उड़ीसा सहित अनेक जिले तथा क्षेत्र के मरीज,जो जीवन से हिम्मत हार चुके थे।
ऐसे जटिल व असाध्य रोग तकलीफ से जूझते सैकड़ों मरीजों ने बीते दिनों अग्रवाल नर्सिंग में इलाज कराकर बीमारी से छुटकारा पाकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। इसी तारतम्य में आगामी 10 दिसम्बर 2025 दिन बुधवार को नवजात शिशुओं का निःशुल्क आपरेशन शिविर का आयोजन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में रखा गया है। इस शिविर में प्रदेश के प्रख्यात पीडियाट्रिक सर्जन
डॉ. रितेश रंजन
नवजात शिशु एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार की सर्जरी एवं ऑपरेशन निःशुल्क करेंगे।
पिछले वर्ष की उपलब्धि
विशेषज्ञ न्यूरो कंसल्टेंट डॉ. अर्पित अग्रवाल इस दिन रोगियों का करेंगे उपचार बसना
पिछले वर्ष आयोजित शिविर में
15 से अधिक बच्चों के ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क सफलतापूर्वक किए गए थे और सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर लौटे।
इस शिविर की विशेषताएँ

आयुष्मान कार्ड न होने पर भी अस्पताल प्रबंधन पूरी सहायता प्रदान करेगी।इसी के साथ रहना, खाना, दवाइयाँ, जाँच व ऑपरेशन सब कुछ पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
अनुभवी टीम, सुरक्षित चिकित्सा सुविधा और उत्कृष्ट देखभाल
इन समस्याओं में लाभ उठाए
बच्चों की समान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हर्निया,हाइड्रोसील,खतना ,पेट में सूजन किडनी–लिवर संबंधी ऑपरेशन ब्रेन में सूजन जन्मजात विकार (Congenital Disorders) गोटी का ना होना या पेट में होन उंगलियों का जुड़ा होना,गले,नाभि ,जांघ ,पीठ में गांठ होना मलद्वार का न बनना (Imperforate anus)खाने की नली बंद होना /(Esophageal atresia / TEF) डायफ्रामेटिक हर्निया गॉलब्लैडर एवं अपेंडिक्स का ऑपरेशन मूत्र संबंधी समस्याएँ
अग्रिम पंजीयन अनिवार्य दिनांक 8 दिसम्बर तक..
अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें:
डॉक्टर अमित अग्रवाल
7773086100
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना
अपने बच्चों की सेहत के लिये इस अत्यंत महत्वपूर्ण शिविर का लाभ उठाएँ
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment