Loading Now

सरायपाली में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा, गुरुवार को विशेषज्ञ परामर्श

सरायपाली में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा, गुरुवार को विशेषज्ञ परामर्श

(mns24.in Facility of super specialist
Mahasamund)
:- सरायपाली क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। प्रत्येक गुरुवार को अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के अनुभवी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अब सरायपाली में भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इसी क्रम में गुरुवार, 18 दिसंबर को अग्रवाल डेंटल एंड पॉली क्लिनिक, सरायपाली में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में डॉ. वैभव धवली (MCH), न्यूरो एक्सपर्ट (ब्रेन एवं स्पाइन स्पेशलिस्ट) उपस्थित रहेंगे। वे मस्तिष्क और रीढ़ से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों की जांच एवं परामर्श प्रदान करेंगे। इसमें सिर दर्द, मिर्गी, लकवा, सिर की चोट, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका, नसों का दर्द, पीठ एवं कमर दर्द जैसी गंभीर

समस्याएं शामिल हैं।न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए यह एक सुनहरा

अवसर है, जिससे उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख किए बिना विशेषज्ञ सलाह मिल सकेगी।

बसना को मिला हेल्थकेयर का नया उपहार ब्रेन, स्पाइन,फेफड़ों का इलाज संभव

इसके साथ ही डॉ. श्री रजनी (MD), चेस्ट फिजिशियन एवं छाती रोग विशेषज्ञ भी

उपलब्ध रहेंगे। वे अस्थमा, दमा, सांस फूलना, लंबे समय से खांसी, फेफड़ों का कैंसर,

खर्राटे आना, एलर्जी एवं अन्य श्वसन संबंधी रोगों का परामर्श देंगे। बदलते मौसम में बढ़ती सांस और एलर्जी संबंधी समस्याओं को देखते हुए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। डॉक्टरों द्वारा परामर्श का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आयोजन अग्रवाल डेंटल एंड पॉली क्लिनिक, संतोषी मंदिर, IDBI बैंक के पास, सरायपाली में होगा।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य रखा गया है। पंजीयन हेतु नागरिक 7773086100, 8461811000 एवं 9174335366 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। स्थानीय स्तर पर सुपर स्पेशलिस्ट सेवाएं उपलब्ध होने से सरायपाली एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

Post Comment

You May Have Missed