विशेषज्ञ न्यूरो कंसल्टेंट डॉ. अर्पित अग्रवाल इस दिन रोगियों का करेंगे उपचार बसना
(mns24.in Expert Neuro Consultant Mahasamund बसना) :- विशेषज्ञ न्यूरो कंसल्टेंट क्षेत्र के वयस्क एवं बाल्य रोग न्यूरोलॉजी से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है। प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल 4 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। डॉ. अग्रवाल वर्तमान में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर में न्यूरो कंसल्टेंट के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं और प्रदेश में अपनी विशेषज्ञता के लिए विशेष पहचाने जाते हैं। डॉ. अर्पित अग्रवाल ने एम.बी.बी.एस एवं एम.डी. मेडिसिन की शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से प्राप्त की है।
इसके पश्चात उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स, दिल्ली से डी.एम. न्यूरोलॉजी की उच्च शिक्षा ली और गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अलावा वे डी.के.एस. हॉस्पिटल रायपुर में सहायक प्रध्यापक के रूप में भी सेवाएँ दे चुके हैं। न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उनका व्यापक अनुभव उन्हें मस्तिष्क एवं नसों से संबंधित सभी जटिल बीमारियों का विशेषज्ञ बनाता है। वे सिरदर्द, माइग्रेन, लकवा (पैरालिसिस), हाथ-पैर में कमजोरी, नसों का दर्द, कमर तथा गर्दन का
असहनीय दर्द, डायबिटिक न्यूरोपैथी, हाथ-पैर में झुनझुनी या कम्पन, चक्कर, बेहोशी,
याददाश्त में कमी, मिर्गी, जलन या सूजन जैसे रोगों का उन्नत उपचार प्रदान करते हैं।
निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन शिविर आयोजन –अग्रवाल नर्सिंग होम,बसना
विशेषज्ञों के अनुसार समय पर सही निदान और विशेषज्ञ परामर्श से न्यूरोलॉजिकल
समस्याओं का प्रभावी उपचार संभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए डॉ. अग्रवाल द्वारा
दिया जाने वाला परामर्श क्षेत्र के मरीजों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। डॉ. अर्पित अग्रवाल द्वारा किए जाने वाले उपचार आधुनिक तकनीक, गहन अनुभव और सटीक निदान पर आधारित होते हैं, जिससे मरीजों को बेहतर और विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। क्षेत्र के ऐसे मरीज जो लंबे समय से नसों या दिमाग से संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, उनके लिए यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है। 14 दिसंबर को होने वाला यह विशेष परामर्श शिविर मरीजों को बेहतरीन न्यूरोलॉजिकल सेवाएँ उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALIT “OSPITAL
बसना जिला महासमुंद (छ. ग.)
9303623130,7773086100 7770868473
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment