Loading Now

वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए C.M को पार्षद ने साैंपा ज्ञापन

वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए C.M को पार्षद ने साैंपा ज्ञापन

(Councillor submits जिला मुख्यालय) :- वार्ड में विभिन्न विकास का ज्ञापन वार्ड क्र. 25 डाॅ. राधाकृष्णन विभिन्न विकास कार्यों के लिए सीएम को पार्षद ने साैंपा ज्ञापन के पार्षद भाऊराम साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर वार्ड में विभिन्न कार्यों की मंजूरी के लिए ज्ञापन साैंपा। मुख्यमंत्री ने पार्षद भाऊराम साहू को सभी कार्यों की स्वीकृति का दिया आश्वासन महासमुंद।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व वार्ड क्र. 25 डाॅ. राधाकृष्णन वार्ड के पार्षद भाऊराम साहू ने विभिन्न कार्यों की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर वार्ड में विभिन्न कार्यों की मंजूरी के लिए ज्ञापन साैंपा। साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके वार्ड क्र. 25 में गरीब तबके लोग निवासरत हैं। वार्ड शासकीय भूमि पर गरीब परिवारों के प्रधानमंत्री आवास बनाकर उनके लिए पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराया जा सकता है।

जिसके लिए स्वीकृति देने का निवेदन किया। इसके अलावा

वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों व मांगों से भी उन्हें अवगत

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन उपाध्यक्ष राठी ने नगर से संबंधित विषयों पर

कराया। पार्षद भाऊराम ने सीएम को बताया कि वार्ड 25 में स्थायी

आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क, नाली, पेयजल हेतु बोर

खनन एवं ओवर हेड टंकी निर्माण की आवश्यकता है। साथ ही

वार्ड में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट, गरीब परिवारों को भूमि स्वामी पट्टा प्रदान करने, सार्वजनिक शाैचालय, वार्ड के चाैक-चाैराहों पर रंगमंच बनाने संबंधी आवेदन मुख्यमंत्री को साैंपा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्षद साहू द्वारा की गई सभी मांगों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, कलेक्टर विनय लंगेह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

Post Comment

You May Have Missed