बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना अंचलवासियों के लिए वरदान,चिकित्सा में
(Agrawal Nursing Home of Basna Mahasamund) :- बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना महासमुंद जिले के बसना में स्थित सुप्रसिद्ध मल्टीस्पेशलिटी अग्रवाल नर्सिंग होम अब नेत्र रोगियों के लिए एक चमत्कारी वरदान साबित हो रहा है। वर्षों से दृष्टिहीन या मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज अब कुछ ही घंटों के ऑपरेशन के बाद फिर से दुनिया को देख पा रहे हैं। यह सुविधा चित्रकूट सतगुरु नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, जो ऑकुलोप्लास्टी एवं फेको तकनीक से मोतियाबिंद सर्जरी के विशेषज्ञ हैं।
संचालक डॉ एन के अग्रवाल एवं उनके परिजनों का सपना हैं, चिकित्सा व्यवस्था को

बेहतर बनाना, अंचल के लोगो को कम राशि में बड़े हॉस्पिटल की सुविधा देना
उनका उद्देश्य हैं उन्ही के उद्देश्यों पर चल कर सेवाएं दे रहे हैं, वही ऑपरेशन के बाद
एक्सीडेंट में घायलों के लिए संजीवनी बनेगी नगदी उपचार स्कीम :पप्पू पटेल
मरीजों ने कहा बसना के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम गौरव है। क्षेत्र की जनताओ को अब नहीं
जाना पड़ता राजधानी के बड़े हॉस्पिटल में, अब बड़े से बड़े रोगों का ईलाज यहां न्यूनतम राशि में हो जाता है अग्रवाल नर्सिंग होम गौरव है।क्षेत्र की जनताओ को अब नहीं जाना पड़ता राजधानी के बड़े हॉस्पिटल में, अब बड़े से बड़े रोगों का ईलाज यहां न्यूनतम राशि में हो जाता है. पहले आँखों के ऑपरेशन के लिए महानगरो के बड़े हॉस्पिटल जाना पड़ता था, लेकिन अब बसना में कम राशि में बेहतर इलाज हो रहा हैं, गरीब व्यक्ति राजधानी के बड़े हॉस्पिटल के नाम से खर्च का व्योरा पहले सामने आ जाता हैं। जिससे कर्ज व जमीन बेचना पड़ता था, ऐसे में अग्रवाल नर्सिंग होम अंचल वासियो के लिए वरदान साबित हो रहा है

डॉ. देवेश अग्रवाल की विशेषज्ञता और समर्पण से न सिर्फ ऑपरेशन सफल हो रहे हैं, बल्कि मरीजों को बिना दर्द के अत्याधुनिक तकनीक से इलाज मिल रहा है। फेको सर्जरी जैसी आधुनिक पद्धति के जरिए मरीजों की आंखों की रोशनी सुरक्षित और जल्दी लौट रही है। ऑपरेशन के बाद मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की तारीफ करते हुए कहा कि अग्रवाल नर्सिंग होम अब बसना का गौरव बन चुका है। यह न केवल चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि ग्रामीण और अंचल क्षेत्रों में उन्नत स्वास्थ्य सुविधा का प्रतीक भी है। इस पहल से अब क्षेत्र की जनता को विश्वास हो गया है कि बड़े और जटिल नेत्र रोगों का इलाज भी यहीं, न्यूनतम राशि में और विश्वसनीयता के साथ संभव है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें



Post Comment